PM Kisan 13th Kist 2023 : किसानों के खाते में आई 2000रु की क़िस्त, यहाँ से चेक करें

 

देश में निवास करने वाले प्रत्येक जन समूह के कल्याण हेतु सरकार समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लाती ही रहती है. इसी दौरान सरकार कई सारी लाभकारी योजनाओं का शुभारंभ भी करती है.

सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई लाभकारी योजनाओं की सूची में यदि नजर डाली जाए, तो हम पाएंगे कि इस सूची में पीएम किसान योजना भी सम्मिलित है.

इस योजना से संबंधित नई अपडेट आती ही रहती है. जिसके विषय में भी जान लेना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है. आपकी जानकारी हेतु हम आपको इस बात से अवगत करवा दे कि इस योजना के तहत 13वीं किस्त आ चुकी है.

आखिर यह योजना क्या है?

यदि आप भी भारत में रहते हैं, तो फिर आपने भी कभी ना कभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नाम अवश्य सुना होगा. आपके मन में भी यह प्रश्न अवश्य ही उठा होगा कि आखिर यह योजना है क्या?

तो हम आपको बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है. इसका मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को लाभान्वित करना है.

किंतु इस योजना के तहत देश में निवास करने वाले प्रत्येक किसान को लाभ की प्राप्ति नहीं होती है. इस योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को ही केवल लाभान्वित किया जाता है.

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. जो कि सालाना ₹6000 की धनराशि होती है. इसका प्रयोग लाभार्थी कृषि कार्यों के अतिरिक्त अपने निजी कार्यों में भी कर सकते हैं.

किस प्रकार दी जाती है सहायता?

जैसा कि हमने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. किंतु ₹6000 की धनराशि सालाना लाभार्थी को एक ही बार उपलब्ध नहीं करवा दी जाती है.

इस सहायता धनराशि को लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सरकार 3 समान किस्तों में भेजती है. अर्थात ₹2000 की धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 3 बार आती है.

एक किस्त से दूसरे किस्त के मध्य का समय अंतराल 4 महीनों का होता है. अर्थात संपूर्ण साल में लाभार्थी को ₹2000 की 3 किस्त मिलती है. जो मिलकर के ₹6000 की धनराशि बन जाती है.

किन्हें मिलेगा लाभ?

जाहिर सी बात है, इस योजना के तहत जो सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वह प्रत्येक व्यक्ति को तो अपनी ओर आकर्षित कर रही है. किंतु एक अत्यंत आवश्यक प्रश्न यह भी है कि यह योजना किन लोगों को लाभान्वित करेगी?

तो हम आपको बता दें कि इस योजना के तहत यदि आप आवेदन कर लाभ प्राप्ति हेतु प्रबल इच्छुक है, तो फिर आपको निम्न बातों का खास ख्याल रखना है.

आवेदन कर्ता के पास भारतीय मूल नागरिकता होनी चाहिए. तभी वह इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकता है.

आयु का भी ख्याल रखा जाना आवश्यक है. क्योंकि इस योजना के तहत केवल उन लोगों को ही लाभांवित किया जाएगा. जिनकी आयु 18 साल से अधिक की होगी.

यदि लाभार्थी किसी प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत है, तो ऐसी स्थिति में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उसे प्राप्त नहीं होगा.

लाभार्थी के पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.

भूमि लाभार्थी के नाम पर ही होनी चाहिए. यदि वह उसके पिता अथवा दादा के नाम पर है, तो इस स्थिति में उसे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा.

जमीन के सारे कागजात लाभार्थी के नाम पर ही होने चाहिए.

इस योजना की आवश्यकता क्यों?

हमारे देश में सिनेमाघरों में अक्सर किसानों को प्रसन्न तथा खुशी से खेतों में काम करते हुए दिखाया जाता है. किंतु वास्तविकता में ऐसा नहीं होता है.

किसानों का जीवन अत्यंत समस्या और संघर्ष से भरपूर होता है. उन्हें बहुत ही अधिक परिश्रम करना होता है और यदि कोई प्राकृतिक आपदा आ जाती है, तो फिर उन्हें बहुत ही ज्यादा तकलीफ होती है.

क्योंकि उनका संपूर्ण जीवन तथा जीविका खेती के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है. यदि किसी प्राकृतिक आपदा जैसे कि सुखा या बाढ़ के चलते उनकी फसल खराब हो जाती है, तो फिर उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस दौरान आर्थिक तंगी होने के कारण ही किसान कर्ज ले लिया करते हैं. किंतु समय पर कर्ज लौटा न पाने की स्थिति में किसान कर्ज के दलदल में फंसते ही चले जाते हैं. इन किसानों की सहायता हेतु ही इस योजना की शुरुआत की गई है.

पेमेंट स्टेटस कैसे देखें?

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत आने वाले लाभार्थी यदि नई लाभार्थी सूची में पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना पड़ेगा.

यदि आप इसके ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करेंगे. तो आपके समक्ष एक फार्मर कॉर्नर का एक विकल्प प्राप्त होगा.

इस विकल्प में आपको लाभार्थी स्थिति 2023 के नाम से भी एक विकल्प प्राप्त होगा.

आपको इस विकल्प का चयन कर लेना है, और अपना आधार नंबर इत्यादि आपको यहां पर दर्ज कर देना होगा.

इसके बाद आपके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड की जाएगी. आपको उस ओटीपी को यहां पर सबमिट कर देना है.

तत्पश्चात आपके समक्ष आपका स्टेटस खुल करके आ जाएगा. अब यहां से आप अपना केवाईसी भी आसानी से कर सकते हैं तथा नई लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं‌.‌‍‌‍‍‍

ईकेवाईसी भी है जरूरी

वैसे तो सरकार के द्वारा हर योजना के तहत अब इस प्रक्रिया को अनिवार्य किया जा रहा है. तो हम आपको बता दें कि यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों में सम्मिलित है.

तो फिर आपको अपना ईकेवाईसी जल्द से जल्द पूर्ण कर लेना है. यदि आप अपना ईकेवाईसी पूर्ण नहीं करते हैं, तो फिर आप को इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली 13वीं किस्त से तो हाथ धोना ही पड़ेगा. अपितु अन्य आर्थिक सहायता भी आपको प्रदान नहीं की जाएगी.

इस वजह से आप को शीघ्र अति शीघ्र अपने ईकेवाईसी को पूर्ण कर लेना है. जिससे कि आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली सुविधा मिलती रहे.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पेमेंट स्टेटमेंट चेक करने की विधि का उल्लेख प्रदान किया है. इसके अतिरिक्त हमने आप के समक्ष इस योजना से जुड़ी बहुत सारी जरूरी बातें भी प्रस्तुत की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here