आयुष्मान कार्ड वालो को 5 लाख का लाभ मिलेगा जल्दी लिस्ट में नाम देखें

    0
    Ayushman card yojana

    सरकार देश की जनता के कल्याण के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ करती ही रहती है. इन योजनाओं की सूची में एक अन्य योजना आयुष्मान कार्ड योजना भी है.

    इस योजना की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. क्योंकि इसने न केवल देश के आर्थिक रूप से असक्षम लोगों के चिंता को हरा है, अपितु उन्हें प्रसन्न होने का एक कारण भी प्रदान किया है.

    यदि आप भी एक भारतीय हैं, तो फिर आपने भी कभी ना कभी आयुष्मान कार्ड योजना के विषय में अवश्य ही सुना होगा. हम आज आपको इस योजना से संबंधित प्रत्येक जानकारी संक्षिप्त रूप से बताने वाले हैं.

    यह योजना क्या है?

    आयुष्मान कार्ड योजना को आयुष्मान भारत योजना तथा जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. सरकार के द्वारा इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को ही किया गया था.

    इस योजना की शुरुआत हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा हुईं. इस योजना के द्वारा देश के लगभग 10 करोड से भी अधिक गरीब परिवारों को हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है.

    इस योजना के अंतर्गत देश में रहने वाले गरीब असहाय लोगों को अस्पताल के खर्चों से मुक्त करने के लिए सरकार क्रियाशील हुई है. इस योजना के तहत अब तक देश के लाखों लोगों को लाभ की प्राप्ति हो चुकी है.

    आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?

    आयुष्मान भारत कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक योजना है. इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है. जिसमें लाभार्थी को ₹500000 तक की धनराशि इलाज करने हेतु सालाना प्रदान की जाती है.

    किंतु ध्यान देने लायक बात तो यह है कि सरकार ने 2011 में जनगणना कराई थी. जिनमें जिन परिवारों को सम्मिलित किया गया था. उन्हीं का नाम आयुष्मान भारत कार्ड योजना लाभार्थी सूची में देखने को मिलेगा.

    आपको बता दें कि लाभार्थियों के पास यह अवसर होता है, कि वह इस योजना के तहत प्राप्त आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकार के द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में ₹500000 तक का मुफ्त इलाज करवा सके.

    इस योजना की आवश्यकता क्यों?

    सरकार के द्वारा जब भी किसी योजना की शुरुआत की जाती है, तो उसके पीछे कोई ना कोई मुख्य कारण होता ही है. ठीक उसी प्रकार से आयुष्मान भारत कार्ड योजना की शुरुआत सरकार के द्वारा की गई है. इसके पीछे भी एक मुख्य कारण है.

    हमारे देश में काफी सारे लोगों ने हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर रखा है. क्योंकि जब किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो फिर वह कब ठीक होगा? इस विषय में  कुछ कह पाना काफी ज्यादा कठिन होता है.

    इस दौरान लोगों को अस्पतालों में पैसे को पानी की तरह बहाना होता है. लोग इस खर्च से बचने हेतु ही स्वयं का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर लेते हैं. किंतु कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो इस कार्य हेतु असक्षम होते हैं.

    सरकार ने इन्हीं असक्षम लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना प्रारंभ की है. जिससे कि उन्हें अस्पताल में होने वाले खर्च से बचाया जा सके. 

    आयुष्मान भारत कार्ड योजना से जुड़े कुछ आवश्यक तथ्य

    आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹500000 तक की धनराशि इलाज कराने हेतु प्रदान की जाती है.

    लाभार्थी सरकार के द्वारा सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों में जाकर के ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं.

    आयुष्मान कार्ड ग्राम वार सूची की मदद से लगभग 10 करोड ग्रामीणों को सहायता प्रदान करने का लक्ष्य साधा गया है.

    इस योजना के तहत देश में रहने वाले गरीब तथा आर्थिक रूप से असक्षम लोगों को लाभान्वित किया जाता है.

    क्या पुरानी बीमारियों का भी इलाज संभव है?

    वैसे तो स्मार्ट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी अपने किसी भी बीमारी का इलाज सूचीबद्ध किए गए अस्पताल में जाकर के करवा सकता है.

    किंतु काफी सारे लोगों के यह प्रश्न होते हैं कि यदि आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत आवेदन करने से पूर्व ही यदि लाभार्थी को कोई बीमारी है, तो क्या वह इस योजना के तहत इसका इलाज करवा सकता है?

    तो इसका उत्तर है, हां. यदि इस योजना से जुड़ने से पूर्व ही किसी व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी है, तो इस स्थिति में भी वह इस योजना के तहत स्वयं का इलाज करवा सकता है. 

    कितने दिनों में मिलेगा कार्ड?

    आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत जब आप आवेदन करेंगे. तो आपको कुछ दिनों के पश्चात इस योजना के तहत कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा.

    किंतु आपको आवेदन करने के लिए अपने किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र अथवा किसी भी सूचीबद्ध पीएमजेएवाई अस्पताल में जाना होगा. और वहां पर आयुष्मान कार्ड के लिए स्वयं का पंजीकरण करवा लेना होगा.

    आवेदन करने के पश्चात आपको 15 दिनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. क्योंकि 15 दिनों के भीतर ही आपको गोल्डन कार्ड प्राप्त हो सकता है.

    किन्हें मिलेगा इसका लाभ?

    इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त में हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है. ऐसे में जाहिर है कि यह प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करता है.

    किंतु इसका लाभ प्रत्येक को प्राप्त नहीं होने वाला है. अर्थात इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु सर्वप्रथम तो आवेदन करना होगा. और आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं.

    ऐसे परिवार जिनमें 16 साल से लेकर के 59 साल की आयु के व्यक्ति है, तथा ऐसा परिवार जिसमें कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से असक्षम है, अर्थात विकलांग है तो ऐसी स्थिति में भी वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है.

    इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु लोगों को आवेदन करना होगा और आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम तथा ऑफलाइन माध्यम दोनों ही उपलब्ध है. व्यक्ति अपनी आवश्यकता तथा अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकता है.

    निष्कर्ष 

    आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष आयुष्मान कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here